भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुट्ठी भर रोशनी / अमरजीत कौंके

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:34, 11 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=आक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब कुछ खत्म नहीं हुआ अभी

शेष है अब भी
मुट्ठी भर रोशनी
इस तमाम अँधेरे के बावजूद
खेतों में अभी भी
लहलहाती हैं फसलें
पृथ्वी की कोख
अभी भी तैयार है
बीज को पौधा बनाने के लिए

किसानों के होठों पर
अभी भी
लोक गीतों की ध्वनियाँ नृत्य करती हैं
फूलों में लगी है
एक-दूसरे से ज्यादा
सुगन्धित होने की जिद
इस बारूद की गंध के खिलाफ़

शब्द अपनी हत्या के बावजूद
अभी भी सुरक्षित हैं कविताओं में
और इतना काफ़ी है।