Last modified on 11 दिसम्बर 2022, at 20:52

तब भी क्या / अमरजीत कौंके

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:52, 11 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=आक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तब भी क्या
इसी तरह चाहोगी
तुम मुझे

सफ़र जब मेरे
पैरों में सिमट आया
आइने को भूल गई
मेरे नक्शों की पहचान
उग आया जब मेरे चेहरे पर
सफेद जंगल
मेरी शाखाओं से तोड़ लिया जब
बहार ने नाता
क्या तब भी तुम मेरी टहनियों पर
घोंसला बनाने का
सपना लोगी

आकाश के पन्ने पर लिखा
मिट गया जब नाम मेरा
आँखों की दहलीज़ पर
फैल गईं जब
संध्या की परछाइयाँ
रोशनी मेरी
आँखों में सिमट आई
उड़ान मेरे पँखों को
कह गई अलविदा

शब्द
जब मेरा हाथ छोड़ कर
दुनियाँ के मेले में खो गए
मेरे होठों से
रूठ गई कविताएँ जब

क्या तब भी
तब भी
इसी तरह चाहोगी
तुम मुझे?