भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शर्त / कैलाश वाजपेयी
Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:45, 18 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कैलाश वाजपेयी |अनुवादक= |संग्रह=द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मैं तुझे रक्त की आख़िरी बूँद तक दूँगा
उस घुमड़न के बदले
जो तेरे अंतर में
उठती है
यदि मुझे लग सके
वह घुमड़न
मेरे ही कारण है
मेरे ही ख़ातिर है
यों ही रहेगी
मैं हर सुविधा
संबंधी
और
एकांत
सब छोड़ दूँगा
उस आह के बदले
जो तेरे
होंठों पर
उगती है
यदि मुझे लग सके
वह केवल मेरी ही
दूरी का घोष है
यों ही उठेगा !