भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

छोकरागीरी / पीयूष दईया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेज़ मुक्के मारे धारासार इतने
अंधेरा था जहाँ गली में
वहीं गिर गया

मेरी हथेली पर
सब लाल लाल
लटके थे
ताम्बाई ताबीज़ गोधूलि के

--रोशनी
गली बाहर

चेहरा वह छिछड़ गया जो
दिखा नहीं फिर