Last modified on 11 नवम्बर 2008, at 20:03

छोकरागीरी / पीयूष दईया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 11 नवम्बर 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तेज़ मुक्के मारे धारासार इतने
अंधेरा था जहाँ गली में
वहीं गिर गया

मेरी हथेली पर
सब लाल लाल
लटके थे
ताम्बाई ताबीज़ गोधूलि के

--रोशनी
गली बाहर

चेहरा वह छिछड़ गया जो
दिखा नहीं फिर

"एक मुक्का भी कभी खुली हुई हथेली और उंगलियाँ था"-- येहदा अमिख़ाई की यह कविता-पंक्ति पढ़कर