भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दूलह को देखत हिए / देव
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:25, 12 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= देव |संग्रह= }} <Poem> दूलह को देखत हिए मैं हूलफूल है ...)
दूलह को देखत हिए मैं हूलफूल है
बनावति दुकूल फूल फूलनि बसति है।
सुनत अनूप रूप नूतन निहारि तनु,
अतनु तुला में तनु तोलति सचति है
लाज भय मूल न, उघारि भुजमूलन,
अकेली है नवेली बाल केली में हँसति है।
पहिरति हरति उतारति धरति देव,
दोऊ कर कंचुकी उकासति कसति है।