भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीपक जलते रहना / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत अँधेरा
दूर सवेरा
दीपक जलते रहना ।
छोटी बाती
एक न साथी
तुझको सब कुछ सहना ।
पथ अनजाना
चलते जाना
दुख न किसी से कहना ।
तुझको घर-घर
बनकर निर्झर
अँधियारो में बहना ।
-0-(158 -89: तिब्बत बुलेटिन-जनवरी-90, साहित्याकाश जुलाई-90, उजाला-अक्तुब्र 90)