Last modified on 12 फ़रवरी 2023, at 21:26

यादों का घिर आया / बाबा बैद्यनाथ झा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:26, 12 फ़रवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाबा बैद्यनाथ झा |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सावन, यादों का घिर आया॥
उन अतीत यादों को लेकर,
नभ में बादल छाया। सावन,
यादों का घिर आया॥

मादकता छाई है घन में,
मत्त मयूरी नाचे वन में,
आज व्यथित मेरे तन-मन में,
कैसा अनल जगाया।
सावन, यादों का घिर आया॥

मिलनातुर हो बादल तरसे,
विरह-व्यथा जल रिमझिम बरसे,
कामदेव के कोमल शर से,
मर्माहत है काया।
सावन, यादों का घिर आया॥

ओ निर्मम प्रिय जल्दी आ जा,
इस पावस में हृदय जुड़ा जा,
आज जगत को क्षणिक भुला जा,
अबतक बहुत रुलाया।
सावन, यादों का घिर आया॥