भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलम का फैसला / कुमार कृष्ण
Kavita Kosh से
Firstbot (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:23, 22 फ़रवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=धरत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मुश्किल बहुत मुश्किल है-
कविता के कमरे में डर को छुपाना
जितनी बार पहुँचता है डर कलम की नोक तक
उतनी ही बार सूख जाती है कलम की स्याही
कलम सोचती है बार-बार-
सोचती है सदियों पुराने
डर और कलम के रिश्ते के बारे में
वह कैसे मान सकती है हार
उसे सिलने होंगे डर के लिए साहस के कपड़े
थपथपानी होगी शब्दों की पीठ
गाड़ने होंगे जगह-जगह कविता के तम्बू
जितनी बार डर आए वहाँ
उतनी ही बार हिम्मत का कोट पहन कर
निकल जाए अगली यात्रा के लिए।