Last modified on 13 नवम्बर 2008, at 22:07

दुख ज़मीन है / श्याम सुशील

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:07, 13 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्याम सुशील |संग्रह= }} <Poem> दुख ज़मीन है एक बीज-सा ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुख
ज़मीन है
एक बीज-सा जिसमें
कुनमुनाता है
सुख

लहर है दुख
अनंत सागर की
एक मछली-सा जिसमें
डूबता-उतराता है
जीवन

अंधेरे में
प्रकाश की
टोह लेता हुआ
न थकने वाला
हाथ है--
दुख