भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निर्मम यथार्थ / शील

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 21 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शील |अनुवादक=लाल पंखों वाली चिड़ि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़ा निर्मम है यथार्थ –
कविता के लिए ।
कला मुँह चुराती,
शैली दुम दबाती,
भाव हिचकियाँ लेते,
शैतान की आँत दिनोंदिन बढ़ती जाती ।

सिर चढ़े वाक्य –
विचार ऐंठते हैं मुझपर ।
बड़ा निर्मम है यथार्थ –
कविता के लिए ।

आधुनिक मेकप,
नारी माडल,
मदमाता यौवन,
लुभावनी बाज़ारू मुस्कान,
साड़ी की दुकान ।

भट्ठे में ईंटें ढोती मज़दूरिन,
पसीना-पसीना आँचल,
ईंटों के बोझ से दबी मुस्कान,
निर्मल यौवन,
किसे अर्थ दूँ ।
बड़ा निर्मम है यथार्थ –
कविता के लिए ।

म्यूनिस्पैल्टी की सड़क –
सड़क के खुले मेनहोल में – आदमी के बच्चे की लाश
गिद्धों का डेरा, कौओं का जमघट,
परे – बग़ावत का झण्डा ।

आँगनबाड़ी की अध्यापिका के –
नोच डाले अंग-अंग –
सामन्ती कुत्तों ने,
गाँव को साँप सूँघ गया ।
बड़ा निर्मम है यथार्थ –
कविता के लिए ।

विलासिता की अन्धी दौड़ में गुँथी युवा चेतना,
दूरदर्शन, आकाशवाणी का घिनौना –
सरकारी आत्मबोध
सांस्कृतिक अवमूल्यन और कविता ।
सौन्दर्यशास्त्री समीक्षक
कब तक प्रतिमान गढ़ते रहेंगे ?
कब तक कविता आई-गई होती रहेगी ?
बड़ा निर्मम है यथार्थ –
कविता के लिए ।
 –
22 फ़रवरी 1990