भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख की ठोकर / रुचि बहुगुणा उनियाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 25 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रुचि बहुगुणा उनियाल |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दुख की ठोकर ने
समझाया सुख के महत्व को
सुख अपने दम्भ में हाथ झटकता निकल गया ।
दुख की एक ठोकर ने
हज़ार-हज़ार सीख दी
सुख के एक आलिंगन से भी
हो गया मतिभ्रम ।
दुख के अवरोध ने सिखाया
कैसे निकलना है बाधा की बेड़ी के बंधन से
जबकि सुख के प्रवाह ने
बनाया पंगु अक़्सर ही प्रतिभा को ।
दुख की हर छोटी-बड़ी ठोकर ने राह के काँटों के प्रति
सदैव सजग रहना सिखाया
जबकि सुख के मात्र एक मखमली स्पर्श ने
अलंघ्य बना दिया हर छोटे-बड़े पड़ाव को ।