भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस स्त्री के बारे में / अनुराधा ओस
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 30 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा ओस |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सोचतीं हूँ
उस स्त्री के बारे में
जो दूर कुँए से
भर लाती थी जल
और सोख लेती थी प्यास
सोचतीं हूँ
उस स्त्री के विषय में
जो समुद्र मंथन कर
निकाल लेती थी
स्नेह
और धर देती थीं
हमारी रोटियों पर
सोचती हूँ
उस स्त्री के बारे में
जिसने पहली बार फूँक
मारी होगी चूल्हे
में पेट की अग्नि बुझाने को
उन स्त्रियों के विषय में
सोचती हूँ
जो नहीं देखतीं कभी आईना
जो न बैठीं हो कभी ट्रेन में
जिसने कभी फेसवॉश का नाम न सुना हो
जिनका चेहरा धोता है
उनके मेहनत का जल
सोचती हूँ तो और
सोचने का मन होता है॥