भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पलाश का दुःख / अनुराधा ओस
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:13, 30 अप्रैल 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुराधा ओस |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पलाश सब कुछ देख रहा है
काठ होता मन
लाल होती सड़क
घर से हजारों मील दूर
प्रसव वेदना झेलती औरत
का दुःख बांटता है
भयंकर झलुसाये दिन में
जब डामर की सड़क पर भुन जाते हों
मकई के दाने
उस समय सबके तलुए सहलाता है पलाश
उसी समय न जाने किसके पैरों की आहट सुनकर चौंकता है
धरती दुःख से करवट बदलती है
और छलकाती है मौन पीड़ा
उसी समय कोई
पका रहा था भात
अपने टूटी हांडी में
उसी समय कोई
घर नहीं पहुँचा
पलाश सब कुछ देख रहा है
जव पैंतालीस डिग्री में लाल
हो रहीं थी पहाड़ियाँ
उसी समय कोई लकड़ियाँ काट रहा था
पलाश के दुःख एक स्त्री के
दुःख की तरह लाल-लाल है॥