भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लिख मारी कविता / नवारुण भट्टाचार्य / तनुज
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:49, 14 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवारुण भट्टाचार्य |अनुवादक=तनुज |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आकाश में उड़ता देखा ढेर सारा पैसा
और तुम मान बैठे इन्हें तितलियाँ
और इसी वजह लिख मारी
एक हलकी सी रंगीन कविता
आकाश में उड़ रहा था युद्धक विमान
तुम मान बैठे उन्हें झुण्ड पंछियों के
और इसी सिलसिले में लिख मारी
अनगिनत पंखों वाली कविता
इसी तरह
तुम बुलेट को मान बैठे लिपिस्टिक
बम-धमाकों को मान बैठे बादल
तभी तो...
बच्चों के फटे हुए हाथ
फटेहाल छातियों वाले व्यक्ति
बरबाद अस्पताल
तुम्हारे लिए कोई मायने नहीं रखते !
महज बकवादी कहना तुमको
अपने आप में अपूर्ण है
भाषा में,
एक बर्बाद हो चुका कूड़ादान भी चिल्लाकर कहता है
तुमसे कि
तुम्हारी कविताएँ उसके भी किसी काम की नहीं हैं ।
मूल बांग्ला से हिन्दी में अनुवाद : तनुज