भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्तालिन के जाने पर / पाब्लो नेरूदा / तनुज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:11, 14 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=तनुज |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

और मनुष्य होना
स्तालिन जैसा ही
स्तालिनवादी उसूल है

हम सबको स्तालिन से
ये बातें सीखनी चाहिए —
उसकी अति गम्भीर तीव्रता
और उसकी ठोस साफ़गोई

आदमी और जनता की समझदारी के
स्तालिन शीर्षबिन्दु हैं

स्तालिनवादी,
हम सब गर्व से धारण करते हैं ये पदवी !

स्तालिनवादी मज़दूरो !
बाबुओ !
और औरतो !
हम सब कभी नहीं भूलेंगे इस दिन को

रौशनी अब भी नहीं गुमी
आग अब तक नहीं बुझी

रौशनी,
रोटी,
आग
और उम्मीदें
स्तालिन के अपराजेय दौर में ।

हालिया वर्षों में :
कबूतर,
शान्ति,
आवारा सताए गए गुलाब
सब पाते हैं स्थान
उसके कन्धे पर
और वह विशालकाय स्तालिन उठाता है
उन सबको
अपने दिमाग की ऊँचाई तक...
+++

किनारों के पत्थरों के अवरुध्द, एक तरंग गश्त खाता है;
लेकिन मलिनकोफ़ तुम अपना काम ज़ारी रखना ।

तनुज द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित