भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अभाव / पाब्लो नेरूदा / तनुज

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:16, 14 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |अनुवादक=तनुज |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बड़ी मुश्किल से छोड़ पाया हूँ
मैं तुम्हें,
जब तुम आ रही हो मेरे भीतर
निर्मलता के साथ, या काँपते हुए,
या व्याकुल
या मेरे द्वारा ही ज़ख़्मी,
ज्योंही
तुम्हारी आँखें पहुँचती हैं पास
ज़िन्दगी के इस उपहार के —
मैं तुम्हें देता जाता हूँ
असमाप्त...

मेरी जाँ !
हमने पाया था एक दूसरे को प्यासा
और पी गए एक दूसरे के
समस्त पानी और ख़ून

मेरे प्यार !
हमने पाया था एक दूसरे को भूखा
और हम काटते गए एक दूसरे को
जैसे काटती है आग...
छोड़कर घाव

लेकिन बाबू !
सुनो, तुम मेरा इन्तज़ार करना
मेरे लिए बचाकर रखना अपनी मिठास
और मैं भी तुम्हें
दूँगा एक गुलाब ।

तनुज द्वारा अँग्रेज़ी से अनूदित