भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्जित बाग / दीपा मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:28, 23 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपा मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस वर्जित बाग से
मैंने भी फूल चुने हैं
तुमको भी दी कुछ
हिफाज़त से रखना
अगर मांगू तो दे देना
अगर मैं नहीं रही
तो मेरी समाधि पर चढ़ा देना ताकि वे मिट्टी में मिल जाएं
वहां एक चंपा की बेल उगेगी
उसकी डाल पर बहुत सारे
फूल खिलेंगे
पर वे अदन के फूल होंगे
तोड़ लेना उन फूलों को तुम
बांट देना फिर उन्हें
कुछ मेरे जैसे लोगों में
जो वर्जित बाग में जाना चाहते हैं शायद उनके रूप में
तुम्हें मैं दिख जाऊं