भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दानव / सुबोध सरकार / दिविक रमेश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:30, 27 जून 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुबोध सरकार |अनुवादक=दिविक रमेश |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पढ़ता नहीं कविता
मछली का व्यापारी,
ना ही
पढ़ता है कविता
शहद का व्यापारी,
मरणासन्न युवक
तुम भी तो नहीं पढ़ते कविता !
ना ही पढ़ते हैं ज्योति बाबू कविता ।

पढ़ते नहीं कविता
छापने वाले भी, संकलन कविताओं के ।
पढ़ते नहीं कविता
विश्वविद्यालतों के आचार्य भी ।

तो क्या
पढ़ते हैं हर कविता, दानव ही ?
तो क्या
ख़रीदते हैं दानव ही
पुस्तकें कविताओं की ?

अनुवाद : दिविक रमेश