भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँसों का अर्थ / रणजीत
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:40, 1 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम्हारे-मेरे बीच का यह पाँच फिट का फ़ासला
मैं अपनी साँसों के स्केल से नाप रहा हूँ
उनकी तेज़ी से तय कर रहा हूँ
और जब तुम्हारे गाल पर झुकी एक लट
उसे चूम लेती है
[मेरी साँसों के सैलाब को जैसे किनारा मिल जाता है
मेरे डूबते-उतराते 'मैं' को
(तिनके का ही सही!) सहारा मिल जाता है, और]
मेरी निरर्थक साँसों का प्रवाह
सार्थक हो उठता है।