भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये अवश क्षण / रणजीत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:01, 1 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये अवश क्षण हैं नहीं विश्वास के लायक
न करना
उफ !
अरे विश्वास मुझ पर !!
यह गर्मी :
गरम हवाओं, गुनाहों का मौसम
पता नहीं कब क्या हो जाये।

इतनी सटकर आज न बैठो
और न अपने नए धुले केशों को
मेरे हाथों पर झुकने दो
मत तोड़ो इनकी समाधि तुम
अपनी कुर्सी दूर हटा लो
इतनी दूर
कि गंध तुम्हारे कुँवारे तन की
मुझ तक पहुँच न पाये
गंध : कि जैसे धूप तपी धरती पर
पहली बूँद पड़े वर्षा की औ’ उड़ जाये।

इस सन्नाटे भरी दुपहरी में जाने क्यों
आँखों की मुस्कान तुम्हारी
मेरे मन की अगम घाटियों में ऐसे तिरती है
जैसे चाँदी की नन्ही अनगिनत घण्टियों के निर्मलतम
तरल स्वरों की
सिहराती ठंडी बौछारें
और जागने लगती हैं उद्दाम वेग से
प्रकृति की अज्ञात अंधी
कौन जाने किस तरह की ताक़तें :
नींद में सोये भयानक जंतुओं सी !
इसलिए तुम
आज मत करना अरे विश्वास मुझ पर।