भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कमजोर दिल / रणजीत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:11, 1 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेशमी है हर सुबह की किरण-अंगुलियाँ
हर संध्या के गाल लाज से लाल हुआ करते हैं
हर निर्झर के केश हवा की साँसों से
संज्ञा के आसमान में लहरा जाते
हर नदिया के तीर फैल बेहाल हुआ करते हैं
हर गुलाब की देह खींचती है आँखें
हर नर्गिस की बाँह बुलाती है हिल हिल
पर इस तरह यदि हर जगह पिघला करेगा
तो चलेगा काम कैसे रे मेरे दिल!
तू बड़ा कमज़ोर निकला रे मेरे दिल!

बहुत सारे चुंबनों पर चाँद मुस्कुराता है
और बिजली दौड़ती है बहुत से आलिंगनों में
बहुत से आह्वान जिनको अनसुना सकता नहीं तू
बहुत मजबूरी भरी है बहुत सारे बंधनों में
बहुत से हैं वक्ष जिन पर मक्खनी मासूमियत छाई हुई है
बहुत सारे नयन-फूलों से छलकती है नशीली भोर झिलमिल
पर इस तरह यदि हर जगह पिघला करेगा
तो चलेगा काम कैसे रे मेरे दिल!