पुराने ज़ख्म लफ्ज़ों की सुई से सिल न पाएंगे
ज़मीं दिल की हुई बंजर कि गुल अब खिल न पाएंगे
गले हमको लगाओ जब तो इस अंदाज़ में मिलना
कि अबकी बार जो बिछड़े कभी फिर मिल न पाएंगे
बड़े लोगों में अक्सर खासियत देखी है ये मैंने
बड़ी बातें बड़े अंदाज़ लेकिन दिल न पाएंगे
हमें मौजों से लड़ने का नया चस्का लगा जबसे
नहीं इस बात का डर के कभी साहिल न पाएंगे
सियासत साजिशों का, तिकड़मों का, जुल्म का फन है
कि होंगे कत्ल तो बेशक मगर कातिल न पाएंगे