भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो रुबाइयाँ / रणजीत
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:44, 9 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
1.
मुझे शैतान से कुछ लेना न देना है
मुझे भगवान से कुछ लेना न देना है
जो कुछ लेना-देना है सब इन्सान से है मेरा
किसी पाषाण से कुछ लेना न देना है।
2.
मुझे रस्मों-रिवाजों की फ़िकर नहीं
मुझे धर्मों-समाजों की फ़िकर नहीं
फ़िकर है तो बस इन्सान की फ़िकर है मुझको
किन्हीं अर्शी आवाज़ों की फ़िकर नहीं।