भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत देखना इस ओर / रणजीत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:52, 9 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम अगर गुज़रो कभी इस द्वार के नजदीक से
मत देखना इस ओर
आँखें फेर लेना।
क्योंकि संभव है कहीं पर देखकर मुझको कभी
मरजाद की ठंडी-जमी परतों के नीचे से उमग
इन्सानियत का गर्म सोता
फूट पड़ने को बहुत बेताब हो जाये
संस्कारों की विरासत का समूचा ज़ोर
दिल से उमड़ने वाले कुदरती प्यार को ना रोक पाए!
पर अगर
हिरण के मासूम बच्चे की तरह भटकी तुम्हारी ये नज़र
पत्नीत्व के सीधे सरल सम्बंध की चौड़ी सड़क को छोड़कर
पहुँच जाए फिर अचानक ही कभी
इन प्यार की उलझी हुई पगडंडियों पर
तो मेरी कसम है तुमको
कि अपनी आँख को मत छलछलाना
सामने 'उनके' न कमजोरी बताना
बना कर कोई बहाना
सिर झुका कर निकल जाना
औ' अकेले में कहीं जाकर
उजाले की निगाहों से ये अपना
ज़र्द हारा मुँह छिपाकर
दबे अश्रु बिखेर लेना!
तुम अगर गुज़रो कभी इस द्वार के नजदीक से
मत देखना इस ओर
आँखें फेर लेना।