भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामर्थ्य कितना है? / नवीन दवे मनावत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:35, 9 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवीन दवे मनावत |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है! भूख
रूक! और बता
कहाँ तक है तेरी ख्वाहिसें?
और
कितनी है तेरी तड़प?
भूख निरूत्तर-सी हो व्यथित हो गई
और
उसकी आंखो से निष्प्रभ दो बूंद टपकी
वह हमेशा हंसना चाहती थी
महसूस करना चाहती थी
पीड़ा को!

प्यास के सामने चिल्लायाँ
कि बता चाह में राह कितनी है?
वह मेरे सामने हंसकर
भाग गई, रेगिस्तान की ओर!

नींद को मजबूती से पकड़ कर
पुछा कि सपने कब तक
यथार्थ बनते है!
वह निराश हो कर वही बैठ गई
और
आदमी की औकाद गिनाने लगी

अब मेरे कथन
और मेरी जिज्ञासा
लाचार हो
मेरे को ही व्यथित करने लगी
कि तुम्हारे में सामर्थ्य कितना है?