Last modified on 9 जुलाई 2023, at 23:58

प्रतिक्षा / चित्रा पंवार

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:58, 9 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चित्रा पंवार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीलगिरि की पहाड़ी
बारह बरस बाद
नीलकुरूंजी के खिलने पर ही
करती है
अपनी देह का श्रृंगार
वह नहीं जाती चंपा, चमेली, गुलाब के पास
अपने यौवन का सौंदर्य मांगने
अयोध्या व उर्मिला के सत को विचलित नहीं करता
चौदह साल का चिर वियोग
जानती हैं वो
एक दिन लौटेंगे राम
अनुज लखन के साथ
पार्वती कई जन्मों तक
करती है तप
बनाती हैं खुद को राजकुमारी से अपर्णा
अर्धनारीश्वर शिव की प्राण प्रिया
फैसाख, जेठ की अग्नि में भी
जलकर नष्ट नहीं होती धरा की हरितिमा
क्योंकि सुनाई दे रही है उसे
पास आते सावन की पदचाप
जहाँ प्रतीक्षा है
धैर्य है
लौट आने का भरोसा है
विरह की सुखद पीड़ा है
वहीं है प्रेम