भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेमी पिता / चित्रा पंवार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:26, 10 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चित्रा पंवार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़कियों ने पिता को ही चाहा
उन्होंने पहला प्रेम अपने पिता से किया
किसी पुरुष को प्रेम करती स्त्री
परोक्ष रूप से अपने पिता को ही प्रेम करती
पिता उनके प्रेमी थे
और प्रेमी वही पुरुष बने
जो पिता जैसे लगे
जिनके पिता ने मारे उनके प्रेमी
दरअसल वह उनकी आत्महत्या थी
जो उखाड़ कर फेंक रहे थे उनके जीवन से प्रेम
वह उनके दिल से
आंधी में गिरे दरख़्त से उखड़ गए
जिन पिताओं ने भुला दी अपने पिता होने की गरिमा
उनकी बेटियों ने नहीं चाहा किसी पुरुष को
क्योंकि वह नहीं कर सकीं
कभी अपने पिताओं से प्रेम