भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शरीर के बोझ तले / नितेश व्यास
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:57, 12 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नितेश व्यास |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे शरीर के बोझ तले दब रही आत्मा
शब्दों का सहारा लेकर
खडी होती है किसी तरह कविता में,
पर तुम उसे
वाचालता कहकर छिटक देते हो
शास्त्र मुझे समझाते हैं कि
आत्मा नहीं जन्मती, मरती भी नहीं
लेकिन मैं जानता हूँ
वो मुझमें कई बार जन्मी है
मैने उसे मुझमें मरते देखा है
कई बार
मैं रोया हूँ उसकी मृत्यु पर
मैं नाचा हूँ उसके जन्म पर
वो बदलती होगी देहों को वस्त्रों की तरह
लेकिन कर रही मुझे निर्वस्त्र
हर क्षण
बदलने के लिए॥