भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़यालों में रहती हूँ / ऋचा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:38, 14 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> ख्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ख्यालों में रहती हूँ
रहने दो,
सच्चाई मुझे रास नहीं आती।
मखमली सपने बिनती हूँ
बिनने दो,
रुखाई मुझे रास नहीं आती।
अधूरी-सी प्यास में जीती हूँ
जीने दो,
शबनमी ठंडाई मुझे रास नहीं आती।
नदी की तरह बहती हूँ
बहने दो,
बंधाई मुझे रास नहीं आती।
आज़ाद पंछी हूँ नीले अम्बर का
उड़ने दो,
परों की कतराई मुझे रास नहीं आती।
आंखों के बहते पानी में
बसी एक हया है
बसने दो,
बेहयाई मुझे रास नहीं आती।