भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो प्रेम नहीं / जया आनंद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 17 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया आनंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रेम
आत्मा को उज्ज्वल
करता हुआ
विस्तार देता है
संकुचन नहीं,

विचारों को
परिष्कृत करता हुआ
उदार बनाता है
विकृत नहीं

प्रेम
व्यक्तित्व को
सहज करता हुआ
सरल बनाता है
जटिल नहीं,

जीवन में
विश्वास जगाता हुआ
उसे सुंदर बनाता है
विद्रूप नहीं

प्रेम यदि
आत्मा को
करता है संकुचित
विचारों को
करता है विकृत
व्यक्तित्व को
बनाता है जटिल
जीवन को
बनाता है विद्रूप
तो फिर
वो प्रेम नहीं!