भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमारा नेह / जया आनंद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:12, 17 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया आनंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक सुरमई शाम
आँखों में सिमटा हुआ-चमकीला समंदर
सूरज की मद्धम होती आँच
अठखेलियाँ करती
लहरों का उफान
कुछ गुनगुनाती-सी हवा
चुपके से आहट देता चाँद
किनारों का शोर पर
सब अनसुना
किनारे बस तुम और मैं
तुम्हारा हाथ
तुम्हारा साथ
और मधुरिम होता
हमारा नेह,