भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भूख / निकोलस गियेन / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:58, 24 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निकोलस गियेन |अनुवादक=सुरेश सलिल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह भूख है ।
सिर्फ़ दाँत — सिर्फ़ आँख ।
एक बैठक में यह परितृप्त नहीं होती,
कोई बहका नहीं सकता इसे
अनदेखी नहीं कर सकता इसकी ।
एक बार के दोपहर के भोजन या रात के ब्यालू से
          यह सन्तुष्ट नहीं होती ।

हरदम ख़ूँख़ार तरीके से पेश आती है :
बाघ की तरह दहाड़ती है, अजगर की तरह चापती है
व्यक्ति की तरह सोचती है ।

यहाँ प्रदर्शित नमूना भारत में (मुम्बई की झोपड़पट्टी में)
          हथियाया गया था
हालाँकि कम या ज़्यादा हिंस्र रूप में
यह कई और जगहों में पाई जाती है ।

इससे दूरी बरतो !

1967

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल