Last modified on 30 जुलाई 2023, at 00:20

प्यार की मुझको कहानी कह गया / सत्यम भारती

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:20, 30 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यम भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यार की मुझको कहानी कह गया
आँसुओं की तर्जुमानी कह गया

आग जैसी जिसकी फितरत है वही
पास आकर मुझको पानी कह गया

मैं ज़मीं का था, ज़मीं पर ही रहा
कौन मुझको आसमानी कह गया

मैं पिघलकर उसमें शामिल हो गया
बातें जब मुझको पुरानी कह गया

हाल मेरे हैं गरीबों-से मगर,
वह मुझे क्यों राजा-जानी कह गयाS