Last modified on 15 नवम्बर 2008, at 13:17

एक खिड़की खुली है अभी / नरेन्द्र मोहन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:17, 15 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र मोहन |संग्रह= }} <Poem> एक ही राह पर चलते चले...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक ही राह पर चलते चले जाने और
हर आंधी से ख़ुद्को बचाते रहनेकी आदत ने
आख़िर मुझे पटखी दिया
उस अजीबो-गरीब हवेली में
बंद होते गएजिसके
बाहरी-भीतरी दरवाज़े एक-एक कर
मेरे पीछे

घुप्प अंधेरे में
देखता हूँ