भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घरों से सभी को निकलना पड़ेगा / अविनाश भारती

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:34, 7 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अविनाश भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घरों से सभी को निकलना पड़ेगा,
दरिंदो के फन को कुचलना पड़ेगा।

कठिन है डगर फिर भी चलना पड़ेगा,
वगरना हमें हाथ मलना पड़ेगा।

ज़माने से पहले ज़रूरी है खुद को,
बदलने से पहले बदलना पड़ेगा।

बता दो ऐ मालिक तेरे राज में भी,
हमें और कितना यूँ जलना पड़ेगा।

जुनूँ रक्खो ऐसा यूँ मंज़िल की ख़ातिर,
थकन भी कहे और चलना पड़ेगा।

'अविनाश' ग़र तुम हक़ीक़त कहोगे,
सलाखों से होकर निकलना पड़ेगा।