Last modified on 11 अगस्त 2023, at 12:37

ज़िंदगी तुझसे प्यार का वादा / अमीता परसुराम मीता

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 11 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमीता परशुराम मीता |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ज़िंदगी तुझसे प्यार का वादा
प्यार पे एतबार का वादा

भूल जाओ खि़जा़यें1 माज़ी2 की
अब मुसलसल3 बहार का वादा

पहले कब था यकीन वादों पर
अब है दिल को क़रार4 का वादा 

उसका वादा है लौट आने का
और मेरा इंतज़ार का वादा

दिल की ज़िद्द है के जीत लूँ उसको
अक़्ल करती है हार का वादा

इक दफ़ा प्यार कर के देखो तो
है मुकम्मल ख़ुमार का वादा

1. पतझड़ 2. अतीत 3. लगातार 4. चैन