तरह- तरह के पहन मुखौटे
दुबले -पतले छोटे- मोटे।
झूम-झूमकर हाथी जैसे
आसमान में छाए बादल।
तपता सूरज छुपता फिरता
अन्धड़ तूफानों से डरता,
धरती में जागी हरियाली
पत्तों में भर आई हलचल।
बिजली चमकी पानी बरसा
मस्त मोर का भी मन हरसा,
ताल तलैया भी इतराए
जब पाहुन बन आए बादल।
मेंढकजी गायक बन बैठे
इसीलिए है मन में ऐंठे,
लगा फुलाँचे हिसी जैसी
सबके मन को भाए बादल।
-0-14-5-81 ,अमर उजाला 6-9-81