भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूखती नदियाँ / राकेश कुमार पटेल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:03, 23 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार पटेल |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहली बार सूख गयी है सई नदी
दूर तक उड़ता है रेत का बवन्डर
फागुन की गर्म तेज बयार से
सरपट दौड़ता है बच्चो का झुंड
नदी के आर-पार बेरोक-टोक

सीना ताने टीले से नजर बचाकर
गलबहियाँ करने को सिसकती हैं
दोनों तरफ बिछड़ती धार

ऐसे में बेबस मन सोचता है कि
क्यों नहीं मचती है उथल-पुथल
धरती के सीने में अब
क्यू नहीं टकराती हैं परते, परतों से
झीलों ने साध रखी है क्योंचुप्पी?
उनके आंगन से क्यों नहीं फूटती है धार
फिर से गोमती, सई, वरुणा की!