भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अमीरी / राकेश कुमार पटेल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:07, 23 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार पटेल |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आंकड़ों की बाजीगरी से बेहतर होती है
सामने खड़े इंसान की संवेदना
मिट्टी की भीत पर पड़ा छप्पर
इस बात का सबूत है कि तुम
निहायत गरीब और असहाय हो

मैं भी गवाह हूँ तुम्हारी दीनता का
लेकिन तुम यह साबित करने में
नाकाम हुए हो कि तुम गरीब हो
और मैं मजबूर हूँ कि मेरी संवेदना
कुछ नहीं है आंकड़ों के सामने
और अभी तुम्हें अमीरों की तरह
इसी झोपड़ी में आराम से रहना होगा!