भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रोटी / पूनम सूद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:07, 5 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम सूद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कभी सोचा न था
रोटी मॉडलिंग की दुनिया में
उतर आएगी
कीमती पकवानों की पोशाकें
चटनी, सलादों से अलंकृत
चांदी की डिजाइनर थालियों में सजी
खुलेआम सबको लुभाएगी
घी से तर देह करेगी प्रदर्शित
तो कभी
फुटपाथ के रैंप पर
रुखी, सूखी, नग्न
कैटवॉक करती नजर आएगी
हाई सोसायटी के
अधरों को चूमते हुए
पेट की आग बुझाएगी
पर गरीब की भूख को
आँख मारती हुई
करीब से गुजर जाएगी।