भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लौट आयेगा गाँव मेरा फिर / विज्ञान प्रकाश
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:17, 10 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विज्ञान प्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गांव खड़े उस निपट अकेले
घर के सूने गलियारों से,
सालों पहले जो लटकाये
सूख चुके बंदनवारों से,
जिनकी लौ में गुजरा बचपन
ताख पड़े उन दीयों से पूछो,
क्या कहता वह नीम अकेला
रंग उड़ी उन दीवारों से!
पुरवाई हिचकोले खाती
कुएँ पर टंगी बाल्टी कहती,
सून पड़े मिट्टी पर जितने
कूद बनाए पद छापों से,
आयेगा वह बचपन फिर से
फिर गूंजेगी वह किलकारी,
लौट आयेगा गाँव मेरा फिर
दूर शहर के आयामों से!