भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शो-केस / मनजीत टिवाणा / हरप्रीत कौर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लड़की काँच से बनी हुई थी
और लड़का मांस का ।
लड़की ने लड़के की ओर देखा
और काँच ने माँस से कहा
मुझे सालम का सालम निगल जा ।
लड़के ने अपनी बड़ी आँत और छोटे हाजमे
के बारे में सोचा

लड़की फिर बोली
डरपोक
कम से कम मुझे शो केस से मुक्त तो कर
सड़क पर रखकर तोड़ दे ।
पाँव ने चमड़ी के नाज़ुक होने के बारे में सोचा
लड़की फिर बोली
यदि सोचना हो तो घर जाकर सोच
सड़क पर तुम्हारा क्या काम ?
मैं तो शो केस में ही बोलती रहूँगी
काँच की लड़की शो केस में बोलती रही
लड़का मांस का, सड़क पर खड़ा सोचता रहा।
 
पंजाबी से अनुवाद : हरप्रीत कौर

लीजिए, अब इसी कविता का अँग्रेज़ी में अनुवाद पढ़िए
            Manjit Tiwana
               Showcase

The girl was made of glass
And the boy of flesh.
She looked at him
And the glass asked the flesh
'Gobble me up, please'.
The boy thought of the poor digestive power
Of his big entrails.

The girl again said —
'Coward,
Release me at least from the showcase'.

His feet became conscious of their delicate skin
The girl then exclaimed —
'If you must think, think at home,
You have nothing to do at the road,
I shall continue speaking in the showcase'.

The girl of glass kept on speaking in the showcase
The boy of flesh went on thinking at the road.