भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

परिभ्रंश / मोना गुलाटी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:32, 22 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोना गुलाटी |अनुवादक= |संग्रह= महा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे लौट जाना चाहिए चुपचाप
मुझे लौट जाना चाहिए इससे पहले
कि टापों की आवाज़ हवा को विदग्ध करे
कि कोई विजय - यात्रा पर निकल पड़े
कि किसी तरफ़ से भयानक उल्कापात हो
कि ध्वनियाँ निरासक्त खोह की लम्बाई में
परिवर्तित हो जाएँ ।
किसी अन्धे देश
की आत्मा छा जाए मुझ पर
प्रेत बनकर ।

कि गीध के कटे डैनों से गिरने लगे रक्त
काल अन्धड़ में नक्षत्रों को टूटता देखने से पूर्व ही
मुझे लौट जाना चाहिए ।

और होना चाहिए ठण्डे कफ़न की तरह निश्चेष्ट
ताकि तुम्हारे अन्यमनस्क होने में दुविधा का कोई
षड्यन्त्र न हो
कि तुम हो सको वीतराग, तटस्थ और अघोरी । मैंने
तुम्हारे लिए रख दिया है अपना फूटा हुआ कपाल
कि तुम शव - यात्राओं में निर्भय विचर सको
बैताल की भाँति !

मैं लौटा दूँगी तुम्हें
सीने का कटा हुआ घाव ताकि
ख़ैरात पाने में तकलीफ़ न हो ।
मैं अब लौट जाऊँगी
विक्षिप्त अन्धड़ के साथ ।