भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर से चलकर आने वाले / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:09, 3 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर से चलकर आने वाले, मेरे घर कैसे आते।
और पड़ोसी जलने वाले, मेरे घर कैसे आते।

अपनी व्यथा कथा कहने वह आ जाते वक़्त बेवक़्त,
जब थे हम कुछ कहने वाले, मेरे घर कैसे आते।

जीवन भर जिसने बोये काँटे, औरों की राहों में,
हम ख़ुशबू के गहने वाले, मेरे घर कैसे आते।

देख ना पाए जो मौसम को वह क्या हाल बताएँगे,
औषधि बतौर टहलने वाले, मेरे घर कैसे आते।

धर्म बड़ा है इंसानों का, दुःख-सुख में काम आना ही,
ज़िन्दा इंसान निगलने वाले, मेरे घर कैसे आते।

मैं कुटिया में रहने वाला, वह महलों के वासी हैं,
राज महल के रहने वाले, मेरे घर कैसे आते।

दर्पण की क्या तुझे ज़रूरत, हाथ में तेरे कंगन है,
झूठ का रिश्ता रखने वाले, मेरे घर कैसे आते।