भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त तो बदलता है / हरिवंश प्रभात
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:10, 3 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वक़्त तो बदलता है, सच नहीं बदलता है।
यह मगर सदा उसके साथ-साथ चलता है।
कोई गुण नहीं गाता, भूलकर कभी उसका,
काम अच्छे करने को जो नहीं निकलता है।
सावनी जो मौसम है, जेठ से भी बदतर है,
बारिशें नहीं देता, आग ही उगलता है।
गर्म होके पानी भी डेगची में चूल्हे पर,
आँच हो अगर धीमी, वह नहीं उबलता है।
जिसकी हो हवा रक्षक, क्या बुझे बुझाने से,
आँधियों की जद में भी, वह चिराग़ जलता है।
आदमी नहीं अच्छा जान लो यही ‘प्रभात’,
हर घड़ी जो दुनिया में, अपना रंग बदलता है।