भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुल्क से अपने मिटेगा / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:10, 3 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुल्क से अपने मिटेगा, कैसे अब ये भ्रष्टाचार।
जब नहीं जनता है कोई जागरूक ईमानदार।

झूठ से भरपूर है जिस आदमी की बोलचाल,
आँख वाला क्यों कहेगा सच का उसको पासदार।

बन गया काहिल जो अपने घर के अन्दर बैठकर,
कौन मानेगा उसे कुछ कामवाला कामगार।

तू उसे पहचान ले वह मर्द बेईमान है,
जो पचाने के लिए लेता रहा सौदा उधार।

दुल्हनें ससुराल में ज़िंदा जलाई क्यों न जाएँ,
जबकि है हर गाँव-नगरी में दहेजी कारोबार।

जो हुआ संसार में पैदा बुराई के लिए,
वो भलाई क्या करे, जिसके नहीं अच्छे विचार।

देखकर मझधार जो माँझी है तट पर ही खड़ा,
नाव को ‘प्रभात’ वह कैसे करे दरिया से पार।