भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम नहाकर आ गए / पीयूष शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:25, 5 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीयूष शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दर्द की काली बदरिया पर उजाले छा गए।
लग रहा है चाँदनी में तुम नहाकर आ गए।

आँख में शाकुंतलम है,
होंठ पर है माधुरी।
रंग तुम से ले रही है,
फूल की हर पाँखुरी।
देखकर तुमको प्रणय के, गीत भँवरे गा गए।

चूमती है पाँव माहुर,
गेसुओं में बदलियाँ।
जब हंसी हो तुम अदा से,
चमचमाईं बिजलियाँ।
देवता भी देख तुमको, रास्ता भरमा गए।

हो तुम्हीं मेरी तपस्या,
और तुम ही वंदना।
हो तुम्हीं वैराग मेरा,
और तुम ही साधना।
तुम हृदय की वाटिका में रोशनी बिखरा गए।