भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम अमर मंत्र हो / पीयूष शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 5 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पीयूष शर्मा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम अमर मंत्र हो, प्रेम के ग्रंथ का
मैं कदाचित तुम्हें, भूल सकता नहीं।

वेदनाएँ भले संधि मुझसे करें
चाँद चाहे मुझे खोजता ही रहे
नाम जपता रहूँगा तुम्हारा सदा
ये जहाँ फिर भले रोकता ही रहे

तुम इसे झूठ समझो मगर सत्य है
अब हृदय बिन तुम्हारे धड़कता नहीं।

प्रेम के नीर से तुम भरा कूप हो
मंदिरों में खिली गुनगुनी धूप हो
आदि से अंत तक है तुम्हारी चमक
तुम अवध की सुबह का मधुर रूप हो

दूर रहकर हवन मत करो प्यार का
पास आओ बदन अब महकता नहीं।

नृत्य जब तुम करो, संग नाचे पवन
गीत जब तुम पढ़ो, गुनगुनाए गगन
कर्म संसार के पूर्ण मिथ्या लगें
प्रेम जब तुम करो मीत होकर मगन

भीग जाए भले पीर से तन-बदन
किन्तु यौवन तुम्हारा बहकता नहीं।