भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रकाश की ओर / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:10, 5 दिसम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कानेको मिसुजु |अनुवादक=तोमोको कि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रकाश की ओर
प्रकाश की ओर जाना चाहता है वो
घनी झाड़ी की छाया में छुपा एक पौधा
धूप की ओर
धूप की ओर बढ़ना चाहता है वो
एक पत्ते पर ही सही थोड़ी धूप पड़ जाए ।

प्रकाश की ओर
प्रकाश की ओर जाना चाहता है वो
आलोक की ओर
चाहे उसके पंख जल जाएँ
रात को उड़ता पतिंगा ।

प्रकाश की ओर
प्रकाश की ओर
जाना चाहता है वो प्रकाश की ओर
ज़रा सी ही सही, और जगह मिल जाए
शहर का बच्चा !

मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची